Sunday 2 August 2015

पर उपदेश कुशल बहुतेरे


कथा बाँचते एक दिन, पंडित गोप कुमार
बैंगन के अवगुन कहे, मुख से बारमबार


बडी मुसीबत तब हुई, जब घर पहुँचे आय
पंडितानी ने शुद्ध मन, खाना दिया लगाय


आग- बबूला हो गये, थाली रहे निहार
भाग्यवान बैंगन बिना, खाना सब बेकार


भागवान बोली तभी, ठहरे आप सुजान
अब बैंगन घर ना बने, रखूँ कथा तव मान


घर के बैंगन और है, कथा व्यथा के और
इतना भी समझी नहीं, करती क्यूँ बरजोर


समझ गयी सब बात मैं, कही अनकही खास
समझी तो मैं आज हूँ, कथनी तुलसी दास

कि
पर उपदेश कुशल बहुतेरे, जे आचरहि ते नर न घनेरे


*** गोप कुमार मिश्र*** 

No comments:

Post a Comment

रीति निभाने आये राम - गीत

  त्रेता युग में सूर्य वंश में, रीति निभाने आये राम। निष्ठुर मन में जागे करुणा, भाव जगाने आये राम।। राम नाम के उच्चारण से, शीतल जल ...